LightBlog
Adbox

TEC Online Apply 2021, New TEC Certificate Registration and TEC Online Registration 2021

मेरे प्यारे दोस्तों तो जैसा कि आप लोगो को पता है कि CSC (सीएससी) ने अब अपने VLE के लिए एक और बड़ी खुशखबरी अपने सभी भाइयों के लिए दी है,

जिसमें सभी को बताया गया है की जो कोई भी नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं व् शुरू करना चाहता है, वह अब इसके लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |लेकिन आपको बता दे कि CSC ने इसके लिए अपनी कुछ शर्तों का निर्धारण किया है और CSC ने बताया है कि जो भी नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलता है अब उसे सबसे पहले   TEC EXAM देना अनिवार्य है जिसे हम ट्रेनिंग सेंटर इंटरप्राइजेज कोर्स (TEC) के नाम से जानते हैं |

अब नए CSC से पहले जिसने भी यह कोर्स किया होगा वह अब आसानी से एक नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए CSC का आवेदन कर पाएगा और इसके अलावा आपने अभी तक अगर आपने CSC TEC Certificate के लिए आवेदन नहीं किया है| तो आप नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |

तो अगर आप भी CSC TEC Certificate प्राप्त करना चाहते हैं तो अब मैं आपको इसके बारे में यहां पर पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ कि आप अपना CSC TEC Certificate किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं|

सीएससी (CSC) टैली सेंटर एंटरप्राइज कोर्स (TEC) क्या है?

तो जैसा कि हम आपको बता दें कि यह जो सीएससी टैली सेंटर एंटरप्राइज कोर्स  है, इसमें आपको एक नया सीएससी (CSC) के बारे में बताया गया है|

यहाँ पर आपको जितनी भी सेवाएं सीएससी (CSC) के अंदर मौजूद हैं उन सभी के बारे में विस्तार से  जानकारी यहाँ पर आपको दी गई है, जिससे के सभी नए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक इस नए बेहतरीन व् कमाल के कोर्स को करने के बाद अपने सीएससी (CSC) सेण्टर को आसानी से समझ पाएं और चला पाये |

इसके साथ ही यहाँ पर आपको  CSC TEC Certificate प्रोग्राम में माद्यम से सीएससी (CSC) के सभी पहलुओं का ज्ञान उपलब्ध कराया गया है जो भी इस कोर्स को करता है, उसे सीएससी (CSC) की सभी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाती है | जिससे कि भविष्य में उसे सीएससी (CSC) का कोई भी काम करने में कभी भी किसी भी चीज़ की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े |

How To Get New TEC Certificate Number ?

तो मेरे प्यारे दोस्तों जैसा कि अब आपको पता लग गया कि TEC Certificate Number प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले TEC की परीक्षा पास करनी होगी और आपको बता दे कि यह परीक्षा सीएससी (CSC) के द्वारा कराई जाती है तो अगर आप भी TEC Certificate Number प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां दी गई एक लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अब हम आपको TEC रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं |


   TEC Registration :- Click Here 


यहाँ पर जब आप रजिस्ट्रेशन कर देते हैं और आप भी TEC Certificate Number को Registration करने के बाद प्राप्त कर लेते हैं, TEC No को देखने के लिए आप अपने TEC Certificate के ऊपर एक नंबर लिखा होता है | जिसे हम सभी लोग TEC Certificate Number कहते हैं या जानते हैं और इस सर्टिफिकेट नंबर का आप यूज करके अपने लिए एक नए सीएससी (CSC) को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

तो अब अगर आप भी अपने लिए एक नया TEC Certificate Number को प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और TEC Certificate लेने के लिए अपना नया  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को यहाँ करें  |

                                    TEC Registration :- Click Here 


TEC Certificate Number से नए CSC VLE कैसे बन सकते हैं ?

TEC Certificate अगर आपको अब प्राप्त हो गया है तो अब आपकी एक नए सीएससी (CSC) की सारी ट्रेनिंग कंप्लीट हो गयी हैं| तो अब अगर आपके पास है TEC Certificate है, तो अब यह मान लिया जाता है कि आप एक नए सीएससी (CSC) के बारे में पूरी तरह से विस्तार से जानकारी रखते हैं |

इसलिए ही आज के समय में जो भी व्यक्ति एक नया कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को अपने घर पर या फिर शॉप पर खोलना चाहता है उसे एक नए सीएससी (CSC) के बारे में संपूर्ण ज्ञान का होना आवश्यक होता है ताकि वह सीएससी की सेवाओं के बारे में भली-भांति जान कर अपने कस्टमर को इसकी सभी सुविधा उपलब्ध करा सके और अब एक नया सीएससी (CSC) में यह प्रक्रिया को शुरू किया है |

तो अगर आप भी एक नया कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते है तो आप सबसे पहले TEC में Registration करके इस कोर्स को कंप्लीट करें और सीएससी के बारे में जाने उसके बाद ही आप एक नया सीएससी (CSC) लेने के लिए आवेदन करें|

TEC Certificate Online Apply (Important Document) :-

तो अगर आप भी इस नए CSC के TEC सर्टिफिकेट को लेना चाहते हैं तो आपके पास इन सभी निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवयश्यक हैं :-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पता का प्रमाण पत्र
  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • योग्यता का प्रमाण पत्र

TEC Certificate Online Apply 2021, Telecenter Entrepreneur Course (TEC) Apply 2021 :-

तो अगर आप भी एक नया TEC सर्टिफिकेट को  प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीको  अपना कर अपना ऑनलाइन आवेदन इसमें करना होगा |

  • सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके TEC रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
  • अब जैसे ही आपके सामने इसकी वेबसाइट खुल जाती है तो अब आपको इसमें रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब जब आप इसमें रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा|
  • तो अब आपको इस नए पेज में अपनी कुछ निम्नलिखित जानकारी को भरनी है |

जैसे कि :-

  1. नाम
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी
  4. फादर मदर नेम
  5. स्टेट
  6. डिस्टिक
  7. फुल एड्रेस
  8. जेंडर
  9. डेट ऑफ बर्थ

  • अब इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी एक करंट की पासपोर्ट साइज फोटो को इसमें अपलोड करना होगा |
  • अब जब यह सभी जानकारी अपनी भरने के बाद आपको इसमें निचे दिए गए सबमिट के बटन पर अब क्लिक करना होगा |
  • अब इसके बाद यह आपको एक पेमेंट के नए पेज पर औटोमटिक खुद ही ले जाएगा जहाँ पर अब आपको इसके द्वारा निर्धारित पेमेंट को करना होगा | 
  • अब आप जैसे ही इसमें सफलतापूर्वक पेमेंट कर देते हैं तो इसके बाद आप का नया TEC का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक इसमें हो जाएगा|
  • अब आपको यहाँ पर अपनी सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग को कंप्लीट करनी है जोकि आपको इसमें 10 मॉड्यूल के माध्यम से आपको इसमें दी जाएगी |
  • आप इसमें सभी 10 ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद आपको यहाँ पर एक Live ऑनलाइन एग्जाम देना होता हैं |
  • अब इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एग्जाम पास होने के बाद आपको तुरंत ही एक TEC का सर्टिफिकेट आपका जांरी हो जायेगा जो इसमें आपको तुरंत ही प्रदान कर दिया जाएगा |

नया TEC Certificate के लिए एग्जाम कहाँ पर होता है ?

तो अगर आप भी यह नया CSC का टैली सेंटर इंटरप्राइजेज कोर्स को करते हैं| तो आपको इसकी वेबसाइट पर आ कर इसमें लॉगिन करना होगा फिर इसमें आपको इसके सभी 10 मॉड्यूल को कंप्लीट करने के बाद आपको इसमें Live ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है, हम आपको बता दें कि इन सभी 10 मॉड्यूल में आपको सीएससी (CSC) की ट्रेनिंग दी जाती है | 

आपको बता दे कि इन सभी 10 मॉडल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और देखना होता है | इसके बाद यहाँ  पर आपकी परीक्षा होती है | हम आपको बता दें कि यह एग्जाम Live ऑनलाइन सीएससी (CSC) पर ही कराई जाती है | इसके लिए आपको कहीं भी दूर नहीं जाना होता है |

आप इस एग्जाम को घर पर ही बैठ कर अपने लैपटॉप या फिर PC से ही दे सकते है, बस आप इसकी खुद का ब्राउज़र को डाउनलोड करके उसके माध्यम से दे सकते हैं। 

TEC Certificate प्राप्त करने के लिए CSC की फीस कितनी है ?

तो अगर आप भी इ नया कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को खोलना चाहते है तो यह TEC का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तो इसका रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पेमेंट करते समय आपसे यह 1480 रुपया का चार्ज लिया जाता है जो पेमेंट करने के बाद ही आपका यहाँ  पर यह TEC का सर्टिफिकेट प्राप्त केर सकते और अब आपका इसमें सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाता है |

बस अब आप इस TEC Certificate No. के माध्यम से अपना नया कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


FAQ:- Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)

 

Q.1: What Is Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?


Ans: Certificate Course In Entrepreneurship (CCE) Is An Entrepreneurship Course Offered By CSC Academy & Indian School Of Business, Hyderabad.


Q.2: What Is CSC Academy?


Ans: CSC Academy Is A Society Under The Societies Registration Act 1860 (Act 21 Of 1860) Having Its Registered Office In Delhi.


Q.3: What Is Indian School Of Business (ISB)?


Ans: Indian School Of Business (ISB) Is A Top Ranked Global B-School Offering World Class Management Education, ISB Through Its Srini Raju Center For IT And Networked Economy (SRITNE), A Multidisciplinary Research Center Esteemed At Fostering Rigorous And Relevant Research, Education And Outreach That Advances Our Understanding Of How Information And Communication Technologies (ICTs) Create Value For Business And Society. SRITNE Was Launched In July 2006.


Q.4: What Is The Eligibility Criterion For Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?


Ans: Any General Citizen, Student, Professional Or Housewife Who Intends To Become An Entrepreneur Can Apply For The Course.


Q.5: Where Can Candidate Register For The Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?


Ans: Candidate Can Register By Logging In To Http://www.Cscentrepreneur.In

Q.6: How Much Is The Fee For Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?

Ans: Rs 1300/- + GST (Non Refundable)


Q.7: What Is The Duration Of The Training Program?


Ans: The Duration Of The Training Program Is 40 Hours.


Q.8:  No. Of Modules Covered Under Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?


Ans: Total No. 10 Modules Covered Under Certificate Course In Entrepreneurship (CCE).


➡️Module 1: Entrepreneurship
➡️Module 2: Entrepreneurship And Entrepreneurial Character
➡️Module 3: Identifying Business Opportunities
➡️Module 4: Understanding Cost Structures
➡️Module 5: Long Term Orientation
➡️Module 6: Recording Business Transactions
➡️Module 7: Basic Financial Terms
➡️Module 8: Accounting And Business Reporting
➡️Module 9: Marketing Education Handling Questions Concerns
➡️Module 10: Marketing Education Value


Q.9: Is It Mandatory To Clear All The Assessments To Get Certified?


Ans: Yes, It Is Mandatory To Clear All The 10 Assessments To Get Certified Under Certificate Course In Entrepreneurship (CCE).


Q. 10: How A Candidate Can Get Certificate Under Certificate Course In Entrepreneurship (CCE)?


Ans: After Clearing All The Assessments Successfully, Candidate Can Download The Certificate Online Through Portal.


Share on Google Plus

About Technical Himan

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Post a Comment:

إرسال تعليق